IND vs AUS 3rd Test: अश्विन और उनकी पत्नी पृथी के बीच की ये बातचीत कोई क्रिकेट फैन मिस नहीं कर सकता

रविचंद्रन अश्विन रविवार रात को काफी दर्द में थे और सोमवार सुबह जब उठे तो सीधे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. अश्विन की पत्नी पृथी ने इस बात की जानकारी दी।.

IND vs AUS 3rd Test: अश्विन और उनकी पत्नी पृथी के बीच की ये बातचीत कोई क्रिकेट फैन मिस नहीं कर सकता
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

सिडनी, 11 जनवरी : रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) रविवार रात को काफी दर्द में थे और सोमवार सुबह जब उठे तो सीधे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. अश्विन की पत्नी पृथी ने इस बात की जानकारी दी. अश्विन ने सिडनी क्रिक्रेट ग्राउंड (SCG) पर खेले तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को हनुमा विहारी के साथ 62 रनों की साझेदारी की और टिकाऊ बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया. अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने तकरीबन 40 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की.

टेस्ट मैच के बाद अश्विन की पत्नी ने ट्वीट किया, "यह इंसान रात में बेहद दर्द के साथ सोया था. इस सुबह जब उठा तो सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. अपने जूते के बंद बांधने के लिए भी नहीं झुक पा रहा था. आज रविचंद्रन अश्विन ने जो किया मैं उससे हैरान हूं."

इस तवीत का अश्विन ने जवाब भी दिया और कहा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया.

अश्विन को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना पड़ा क्योंकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का अंगूठा चोटिल है. उन्हें पहली पारी में बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी.  उन्होंने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा, "कमिंस अलग ही गेंदबाजी कर रहे थे. पिच में दोहरा उछाल था, इसलिए कमिंस के सामने गेंदबाजी करना मुश्किल था." 34 साल के अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट किए और लिखा, "फोटो काफी कुछ कहती है. वो भावना जो मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मेरे सभी टीम के साथियों को धन्यवाद." अश्विन ने अभी तक इस सीरीज के तीन मैचों में 78 रन बनाए हैं और कुल 12 विकेट लिए हैं. चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. आस्ट्रेलिया और भारत अब शुक्रवार से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में जीत चाहेंगी.


संबंधित खबरें

India Women vs South Africa Women, 10th Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND W vs SA W, ICC Women's World Cup 2025 10th Match Pitch Report And Weather Update: विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मचाएंगे तांडव, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia Women vs Pakistan Women ICC Womens World Cup 2025 9th Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से दी करारी शिकस्त, किम गार्थ ने चटकाए तीन विकेट; यहां देखें AUS W vs PAK W मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI Match 2025 Scorecard: पहले मुकाबले बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दिया 222 रनों का लक्ष्य, मेहदी हसन मेराज़ ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\