Ind vs Aus 3rd T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय युवा खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सीमा रेखा पर अपने शानदार क्षेत्ररक्षण (Fielding) से एक बार फिर सबको अचंभित कर दिया है. जी हां भारत के लिए 14वां ओवर फेंकने आए शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल जबरदस्त तरीके से हिट कर रहे थे. इसी ओवर में उन्होंने ठाकुर की एक गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला और वो निश्चिंत हो गए की गेंद आराम से सीमा रेखा के पार चली जाएगी, लेकिन बाउंड्री लाइन पर क्षेत्ररक्षण कर रहे सैमसन ने न गेंद को बाउंड्री लाइन के पार जानें से रोका बल्कि उन्होंने टीम के लिए कई महत्वपूर्ण रन भी बचाए.
बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो मेजबान टीम ने सिडनी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने 53 गेंद में 80 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. वेड ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए.
Super Sanju 🔥
The hit from Maxwell was destined to go for six, before Sanju Samson made a sensational stop at the boundary!#AUSvIND pic.twitter.com/qneXSpHwYj
— ICC (@ICC) December 8, 2020
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd T20 2020: युजवेंद्र चहल के पास भारत के लिए T20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का सुनहरा मौका
वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 13 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 45 गेंद में तीन चौके की मदद से 56 और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले मैदान में टिके हुए हैं. टीम को अब भी 42 गेंदों में 87 रन की जरूरत है.
टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज केएल राहुल शिखर धवन और संजू सैमसन हैं. राहुल जहां बिना खाता खोले ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बनें, वहीं धवन और सैमसन मिशेल स्वेप्सन की गेंद पर आउट हुए.