Melbourne Test: जानें क्यों मेलबॉर्न टेस्ट शुरू होने से पहले Mohammed Siraj के परिवार वालों ने जागते हुए बिताई रात

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबॉर्न स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए दो युवा खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. इसमें एक नाम हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है. बता दें कि सिराज के दिवंगत पिता की इच्छा थी कि वह एक दिन देश के लिए टेस्ट क्रिकेट मैच खेलें.

मोहम्मद सिराज (Photo Credits: BCCI)

IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबॉर्न (Melbourne) स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए दो युवा खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. इसमें एक नाम हैदराबाद (Hyderabad) के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का है. बता दें कि सिराज के दिवंगत पिता की इच्छा थी कि वह एक दिन देश के लिए टेस्ट क्रिकेट मैच खेलें. सिराज अपने पिता मोहम्मद गौस (Mohammed Ghaus) के जीते जी तो उनकी यह इच्छा पूरी नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने उन्हें निराश भी नहीं किया है.

टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज को डेब्यू करते देखने के लिए उनके भाई इस्माइल ने बताया कि उनका पूरा परिवार पूरी रात सो नहीं पाया था. उन्होंने कहा, 'हमने सुबह चार बजे से ही टेस्ट मैच देखना शुरू कर दिया था. यह मौका हमारे लाइफ का सबसे यादगार लम्हा था. मैंने चार बजे ही टीवी ऑन कर लिया था. हमारे लिए यह गौरवान्वित पल है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: दूसरी पारी में 200 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, मेलबॉर्न टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को 70 रनों की जरूरत

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने देश के लिए मेलबॉर्न टेस्ट में डेब्यू करते हुए पहली पारी में 15 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 40 रन खर्च कर मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन और कैमरून ग्रीन को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में 21.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 37 रन खर्च कर तीन सफलता प्राप्त की. दूसरी पारी में उन्होंने ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन और नाथन लॉयन का विकेट चटकाया.

गौरतलब हो कि हाल ही में मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था. सिराज के पिता का नाम मोहम्मद गौस है. मोहम्मद गौस  ने अपनी आखिरी सांस 53 साल की अवस्था में हैदराबाद स्थित एक अस्पताल में ली. मिली जानकारी के अनुसार वह काफी लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2nd Test 2O20-21: मैथ्यू वेड ने ऋषभ पंत का बनाया मजाक, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे आगबबूला

बता दें सिराज कई कई बार अपने बयान में कह चुके हैं कि उन्हें एक अच्छा क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का महत्वपूर्ण योगदान है. सिराज के पिता चाहते थे की उनका बेटा एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले और देश का नाम रोशन करे.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\