IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबॉर्न (Melbourne) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. मैच के दौरान भारतीय टीम के लिए 96वां ओवर डालने आए अनुभवी स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की एक गेंद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) नहीं समझ पाए और गेंद उनके पैड से टकराते हुए स्लीप में खड़े कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में चली गई.
भारतीय खिलाड़ियों ने इसपर जोरदार अपील की और मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया. अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद मिशेल स्टार्क भी पवेलियन की तरफ बढ़ने लगे लेकिन इस बीच डीआरएस (DRS) में दिखा की गेंद उनके बल्ले से नहीं वरन उनके पैड से टकराकर खिलाड़ी के हाथ में गई थी. इस बीच ये भी चेक किए गया कि कही एलबीडबल्यू (LBW) का चांस तो नहीं, लेकिन इस मामले में भी वह बार-बार बच गए. गेंद टप्पा खाने के बाद लेग स्टंप से बाहर जाती हुई दिखाई दी.
आउट होने से बार-बार बचने की खुशी मिशेल स्टार्क के चेहरे पर भी दिखाई दी. स्टार्क ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 89 मिनट बैटिंग करते हुए 56 गेंदों का सामना कर नाबाद 14 रनों की पारी खेली. इससे पहले उन्होंने अपनी टीम के लिए पहली पारी में आठ गेंदों का सामना करते हुए एक चौका की मदद से सात रन की पारी खेली थी.