मेलबर्न, 28 दिसम्बर. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को उमेश यादव के चोटिल होकर होकर मैदान छोड़ने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों का ध्यान डॉट बॉल और मेडन ओवर डालने पर था। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी आक्रमण को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब तेज गेंदबाज उमेश यादव लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए. उमेश को अपने चौथे ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के बाद पैर में परेशानी हुई.
सिराज ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद कहा, " हम जसप्रीत (बुमराह) भाई के साथ भी टीम में इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि हमारे पास दो तेज गेंदबाज है और स्पिनर भी अच्छा कर रहे हैं. हमारे दो तेज गेंदबाजों का ध्यान डॉट बॉल और मेडन ओवर डालने पर था. विकेट से भी ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी. इसलिए हमारा ध्यान डॉट बाल डालने पर था. 26 वर्षीय तेज गेंदबाज सिराज अपना पदार्पण मैच खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, "गेंदबाजी करने के लिए पहले दिन विकेट बहुत अच्छी थी. लेकिन अब विकेट आसान हो गई है और बॉल आसानी से बल्ले पर आ रही है। अब स्विंग भी नहीं हो रही है. इसलिए हमारा प्लान धर्य रखना और एक ही जगह पर गेंदबाजी करना था." यह भी पढ़ें-Ind vs Aus, 2nd Test: मोहम्मद सिराज ने पहले टेस्ट में किया धमाकेदार डेब्यू, इनको दिया सफलता का श्रेय
तेज गेंदबाज ने कहा, "हमें ज्यादा कुछ ट्राई नहीं करना चाहिए। यही सही होगा. हम उन्हें जल्द से जल्द आउट करने में सक्षम हैं. सिराज ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि एक सीनियर के रहने से हमेशा मदद मिलती है. उन्होंने कहा, "सीनियर के पास रहने से जूनियर को हमेशा फायदा होता है। हर एक गेंद के बाद बुमराह मेरे पास आ रहे थे और मेरा हौसला बढ़ा रहे थे. उन्होंने मुझे धर्य रखने और गेंदबाजी करते रहने को कहा.
भारत ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस दिया है और काफी मजबूत स्थिति में है. आस्ट्रेलिया ने किसी तरह भारत द्वारा ली गई 131 रनों की लीड को पार कर लिया है और तीसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक उसने छह विकेट खोकर 133 रन बना कर मेहमान टीम पर दो रनों की बढ़त ले ली है. हालांकि आस्ट्रेलियाई टीम जिस स्थिति में है उसे देखकर लगता नहीं है कि वह भारत के सामने कोई मजबूत लक्ष्य रख पाएगी.