मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का दूसरा मुकाबला आज से खेला जाएगा. दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में यह मुकाबला खेला जाना है. इस सीरीज का पहला मुकाबला तो टीम इंडिया ने जीत लिया है, लेकिन अभी बाकी के 3 मुकाबले जीतना बाकी है. टीम इंडिया ने नागपुर (Nagpur) में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों की शर्मनाक हार दी है. अब ऑस्ट्रेलिया का दावा है कि वो दिल्ली में टीम इंडिया को हराकर अपना हिसाब चुक्ता करेगी.
दूसरी तरफ पिछले 63 सालों में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली में एक भी मैच नहीं हारा हैं. दिल्ली की पिच हमेशा से स्पिनरों को बहुत ज्यादा मदद करती है. यहां पहले ही दिन से स्पिनर्स को थोड़ी-थोड़ी मदद मिलने लगती है, तीसरे-चौथे दिन से तो स्पिनर्स का सामना करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है. IND vs AUS 2nd Test Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू होगा दूसरा टेस्ट; थोड़ी देर में होगा टॉस; जानें कब कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
आंकड़ों पर एक नजर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रिकॉर्ड
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 15 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली गई
टीम इंडिया ने 9 बार सीरीज पर किया कब्ज़ा
ऑस्ट्रेलिया 5 बार जीता सीरीज
सिर्फ एक बार सीरीज रहा ड्रॉ
इस सीरीज के लिए दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 53 टेस्ट मैच खेले गए
टीम इंडिया ने 23 मुकबले जीते
ऑस्ट्रेलिया ने 19 मैचों में जीत हासिल की
11 मैच हुए ड्रॉ
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्लेबाजी का रिकॉर्ड
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब तक एक पारी में सबसे ज्यादा रन टीम इंडिया ने बनाया है. साल 2004 में टीम इंडिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 7 विकेट के नुकसान पर 705 रन बनाए थे.
इस ट्रॉफी के लिए एक पारी में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम दर्ज है. दिसंबर 2020 में टीम इंडिया एडिलेड के मैच सिर्फ 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
इस ट्रॉफी के लिए सबसे ज्यादा रन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं.
सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 65 पारियों में 3,262 रन बनाए थे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक कुल 104 शतक लगे हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (9) के नाम दर्ज है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक कुल 16 बार दोहरा शतक बनाए गए, जिनमें से सबसे ज्यादा दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (3) के नाम है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के नाम पर है. उन्होंने 2012 की टेस्ट सीरीज के दौरान सिडनी में खेले गए मैच में 486 गेंदों में नाबाद 329 रनों की पारी खेली थी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ी साझेदारी रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क के बीच में हुई थी. साल 2012 सीरीज के दौरान एडिलेड में इन दोनों मिलकर 386 रनों की साझेदारी की थी.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की वो ऐतिहासिक साझेदारी का नाम आता है, जो उन्होंने 2002 के कोलकाता टेस्ट मैच में खेली थी. उस पारी में इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 376 रनों की साझेदारी की थी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गेंदबाजी का रिकॉर्ड
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने 38 पारियों में 111 विकेट हासिल किए थे.
एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अनिल कुंबले (10) के नाम दर्ज है.
एक मैच में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह (3) के नाम दर्ज है.
एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने की है. उन्होंने 2017 के बैंगलोर मैच की एक पारी में 50 रन देकर 8 विकेट लिए थे.
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह के नाम पर है. हरभजन ने साल 2001 के चेन्नई टेस्ट मैच में 217 रन देकर 15 विकेट लिए थे.