IND vs AUS 2nd T20: तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला, जानें यहां कैसा है भारत का रिकॉर्ड
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार यानी 26 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले मैच में शानदार जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में तिरुवनंतपुरम में खेलने उतरेगी. टीम इंडिया का तिरुवनंतपुरम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. चलिए जानते हैं कि यहां भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है. IPL 2024 Auction: वर्ल्ड कप में कोहराम मचाने वाले इन दिग्गज खिलाड़ियों पर आईपीएल ऑक्शन में लग सकती हैं बड़ी बोली, होगी पैसों की बारिश

टीम इंडिया ने तिरुवनंतपुरम में अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहला टी20 मैच नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीता था. जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं टीम इंडिया ने यहां आखिरी टी20 मैच 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और 8 विकेट से जीता था.

गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद दोनों ही टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही हैं. टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 80 रनों की पारी खेली थी. वहीं, घातक बल्लेबाज ईशान किशन ने 58 रन बनाए थे. जबकि रिंकू सिंह ने छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई.

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:

टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), ऐरन हार्डी, ट्रैविड हेडस स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जॉश इंगल्स, जेसन बेहरनड्रॉफ़, शॉन ऐबट, नेथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर सांघा.