IND vs AUS 1st Test: नागपुर में रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, इस मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की, सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछा
IND vs AUS Nagpur Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. आज दूसरे दिन का खेल शुरू हो चूका हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट कॅरियर का 9 शतक जड़ दिया हैं.
नागपुर टेस्ट की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपना 9वां शतक लगाया है. अपनी इस शतक के साथ रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. Women’s T20 World Cup 2023 IND vs PAK: 12 फरवरी को खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 9 शतक लगाए थे. अब रोहित शर्मा ने उनकी बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में रोहित शर्मा अगर एक और शतक लगाकर मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं.
सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछे
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए अपने करियर में कुल 8 शतक जड़े हैं. अब रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. नागुपर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले ही दिन रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. वो पहला दिन खत्म होने तक 56 रनों पर नाबाद लौटे थे और दूसरे दिन रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा कर किया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर सबसे ज़्यादा शतक (भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा)
रोहित शर्मा- 9 शतक.
सचिन तेंदुलकर- 9 शतक.
सुनील गावस्कर- 8 शतक
टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले बने पहले भारतीय
अपने इस शतक के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. नागपुर में रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपने करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 30 की औसत से कुल 90 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन था.