IND vs AUS 1st Test Day 1 Live Score Updates: ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा ने जीता सबका दिल, सोशल मीडिया पर हो रही है प्रशंसा (Watch Video)
रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज (Photo Credits: Twitter)

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस ट्रॉफी का यह 16वां सीजन 10वीं बार भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बैट्समैन केएस भरत और सूर्यकुमार यादव डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं. नागपुर टेस्ट में पहले सत्र का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन है. इस बीच ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज की बोतल से पानी पीकर एक बार फिर साबित किया की वो कितने डाउन टू अर्थ हैं. रोहित शर्मा के इस हाव-भाव से एक बार फिर उनकी सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही हैं.