मुंबई: इस साल टीम इंडिया (Team India) पहली टेस्ट सीरीज़ (Test Series) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ कल यानी 9 फरवरी से खेलेगी. दोनों टीमों के बीच फरवरी-मार्च के महीने में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जानी हैं. सीरीज़ का पहला मैच कल से नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. पिछले 10 सालों में घरेलू टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल के पास एकअनोखे रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका होगा. अगर चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में उन्हें एक मैच में भी मौका मिल जाता है और वह कम के कम तीन विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वह टीम इंडिया के लिए सबसे तेजी से 50 विकेट चटकाने वाले आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. IND vs AUS Test Series: नागपुर टेस्ट में आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में अनिल कुंबले को छोड़ सकते हैं पीछे
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने महज 9 टेस्ट मैचों में 50 विकेट हासिल किए थे. भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेजी से 50 टेस्ट विकेट लेने के मामले में वह टॉप पर हैं. वहीं, अक्षर पटेल अब तक 8 टेस्ट मैचों में 47 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वह इस बड़ा मुकाम की बराबरी करने से महज 3 विकेट दूर हैं.
पूरे दो साल पहले अक्षर पटेल ने टेस्ट डेब्यू किया था. फरवरी 2021 में अक्षर पटेल ने अपना पहला टेस्ट खेला था. अब तक इस स्पिन ऑलराउंडर ने 8 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 14.29 के शानदार बॉलिंग एवरेज से विकेट झटके हैं. इस दौरान अक्षर पटेल ने दो बार टेस्ट में 5-5 विकेट और एक बार 10 विकेट भी हासिल किए हैं. अक्षर ने टेस्ट मैचों में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी जलवा दिखाया है. 8 मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 22.63 की औसत से 249 रन बनाए हैं. वह एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका
नागपुर की पिच पर स्पिनर्स को काफी अच्छी मदद मिल सकती हैं. ऐसे में टीम इंडिया यहां दो से तीन स्पिनर के साथ मैदान में सकती है. टीम इंडिया के पास स्क्वाड में स्पिनर के लिए चार विकल्प मौजूद हैं. इसमें आर अश्विन का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. यहां दूसरे नंबर पर अक्षर पटेल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.