IND vs AUS, 1st T20: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला आज, जानें विशाखापट्टनम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. अक्षर पटेल और ऋतुराज गायकवाड़ का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की फाइनल की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. अक्षर पटेल और ऋतुराज गायकवाड़ का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है. IND vs AUS, 1st T20 Head To Head: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में किसका पड़ला भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहली बार टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं, इस सीरीज में टीम इंडिया एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है.

इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 2 दिसंबर को खेला जाएगा. हाल ही में ऑस्ट्रलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराकर छठा खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी.

पिच रिपोर्ट

विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है. यहां बड़े-बड़े शॉट आसानी से लगते हैं. मुकाबला जैसे जैसे आगे बढ़ता है स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच से ज्यादा मदद मिलने लगती है. ऐसे में वह यहां कारगर साबित हो सकते हैं. तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, लेकिन बीच के ओवरों में वह थोड़े महंगे साबित होते हैं. इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है. ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर

बता दें कि विशाखापट्टनम स्टेडियम में अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 1 मैच और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर (179/5) टीम इंडिया ने बनाया था. यहां सबसे कम स्कोर श्रीलंका क्रिकेट टीम (82) के नाम है. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने यहां सबसे बड़ा स्कोर (57) बनाया है. वहीं, स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 4/8 विकेट दर्ज किए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\