IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, अपने प्रदर्शन से मचा सकते हैं कोहराम
भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच कल यानी 22 सिंतबर को खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें मोहाली (Mohali) में आमने-सामने होगी. वहीं, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है. पहले 2 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई हैं. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया पूरी ताकत के साथ इस सीरीज में नजर आने वाली है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कल यानी 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. IND vs AUS 1st ODI: हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आर अश्विन और सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

केवल राहुल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबले में केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया हैं. हाल ही में हुए एशिया कप में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की थीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने पहला वनडे मुकाबला 2019 में खेला था. अब तक केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ 11 मैच खेले हैं. इस दौरान केएल राहुल की 11 पारियों में 43.55 की शानदार औसत के साथ 392 रन बनाए हैं. केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा है. केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अर्धशतक लगाए हैं. केएल राहुल ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए हैं.

शुभमन गिल: टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इस साल जमकर आग उगल रहा है. एशिया कप में शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में शुभमन गिल से टीम को काफी उम्मीदें होंगी. साल 2023 में शुभमन गिल ने 17 मैचों में 68.33 के औसत से 1,025 रन अब तक बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 4 शतकीय पारियां भी खेली हैं. ऐसे में वनडे सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन टीम के लिए काफी अहम होगा.

जसप्रीत बुमराह: करीब एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एशिया कप में असली फिटनेस टेस्ट होगा. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह खुद को साबित करने का सुनहरा मौका हैं. यह टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी बात भी है. जसप्रीत बुमराह एक मैच विनर गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कल यानी 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.