IND vs AFG, World Cup 2023: अफगानिस्तान ने टीम इंडिया सामने रखा 273 रनों का लक्ष्य, अंतिम ओवरों में गेंदबाजों ने किया कमाल, जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 4 विकेट
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच भारत-अफगानिस्तान के बीच जारी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. IND vs AFG, World Cup 2023 Live Score Update: अफगानिस्तान ने टीम इंडिया को दिया 273 रनों का टारगेट, हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्ला उमरजई ने खेली शानदार पारी

अफगानिस्तान से कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 80 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 62 रन की अहम पारी खेली. वहीं, भारत से जसप्रीत बुमराह ने (4 विकेट), हार्दिक पांड्या (2 विकेट) और शार्दुल-कुलदीप ने एक-एक विकेट लिया.