मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 17 जनवरी को इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम सात बजे से खेला जाएगा.
पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले ही टीम इंडिया कब्जा कर चुकी है. लेकिन अब टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर होगी. अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी खास रहने वाला है. वह इस मैच को जीतकर एसएस धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं. T20I International Cricket: जीते हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में इन बल्लेबाजों ने बरपाया हैं कहर, जड़ें सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर टी20 सीरीज पर कब्जा किया है, बल्कि पिछली 15 घरेलू टी20 सीरीज से टीम इंडिया अपराजेय रहा है. 15वीं सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ जारी है. बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज गवांई थी.
यह सीरीज 2 मैचों की खेली गई थी और टीम इंडिया को दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा था. फिर इसके बाद से टीम इंडिया ने कोई भी घरेलू टी20 सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया जून 2019 से लेकर अब तक मेजबान रहते हुए 15 टी20 सीरीज खेली हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 सीरीज में जीत हासिल की है और 2 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं.
जून 2019 से घरेलू टी20 सीरीज में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
सीरीज़ खेली गईं- 15
टीम इंडिया ने जीतीं- 13
टीम इंडिया ने गंवाईं- 00
सीरीज़ ड्रॉ हुईं- 02.
इसके अलावा टीम इंडिया अपने घर पर 3 या उससे ज़्यादा मैचों की टी20 सीरीज कभी नहीं हारी है. अब तक घरेलू जमीन पर टीम इंडिया 30 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल चुकी है. इस दौरान टीम इंडिया ने 19 सीरीज ऐसी खेली हैं, जो 3 या उससे ज़्यादा मैचों की रही है. इन सभी सीरीज में टीम इंडिया कभी नहीं हारी. 19 में से टीम इंडिया ने 18 सीरीज़ जीती हैं, बाकी एक सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
17 जनवरी को होगा अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20
बता दें कि टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा. आखिरी मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी.