IND vs AFG T20 Series 2024: 11 जनवरी से खेला जाएगा टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज, यहां जानें पूरा शेड्यूल
साउथ अफ्रीका दौरे से टीम इंडिया स्वदेश लौटेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ 3 मैचों की टी 20 सीरीज में सीनियर प्लेयर्स आराम मिल सकता हैं. आगामी टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) का साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरा खत्म हो चुका है. टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आखिरी मुकाबला केप टाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स मैदान (Newlands Stadium) पर खेला गया. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली हैं. इसके बाद अब टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. IND vs SA, Shortest Test Match: केपटाउन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, जीता इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मुकाबला; 146 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
बता दें कि टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला 14 जनवरी को ग्वालियर में होगा. वहीं, इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाना है. अफगानिस्तान सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. इस सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा.
टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच होगी टी20 सीरीज
साउथ अफ्रीका दौरे से टीम इंडिया स्वदेश लौटेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ 3 मैचों की टी 20 सीरीज में सीनियर प्लेयर्स आराम मिल सकता हैं. आगामी टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैं. इस सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा और 17 जनवरी को सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच कांटे की टक्कर होनी तय मानी जा रही है.
किसे मिलेगी टीम की कमान
टीम इंडिया और अफगानिस्तान टी20 सीरीज से पहले सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर टीम की कमान कौन संभालेगा? हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, हार्दिक पांड्या तेजी से फिट हो रहे हैं और वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. ऐसे में यदि हार्दिक पांड्या वापस लौटते हैं, तो उन्हें टीम की कमान सौंपी जा सकती. लेकिन, अगर हार्दिक पांड्या फिट नहीं हो पाते हैं, तो सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
यहां देखें पूरा शेड्यूल
11 जनवरी- पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला (मोहाली)
14 जनवरी- दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला (इंदौर)
17 जनवरी- तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला (बेंगलुरु).