![IND vs AFG 3rd T20I Head To Head: भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें किस टीम का पलड़ा भारी; यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड IND vs AFG 3rd T20I Head To Head: भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें किस टीम का पलड़ा भारी; यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/01/IND-vs-AFG-3-380x214.jpg)
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 17 जनवरी को इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम सात बजे से खेला जाएगा.
पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले ही टीम इंडिया कब्जा कर चुकी है. लेकिन अब टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर होगी. वहीं, अफगानिस्तान के लिए बेंगलुरु में होने वाला तीसरा टी20 मुकाबला लाज बचाने के लिए होगा. IND vs AFG 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा रच सकते हैं नया इतिहास, एमएस धोनी के इस महारिकॉर्ड को धवस्त करने से महज 1 कदम दूर
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. अफगानिस्तानी की टीम अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं जीत सकी है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का अफगानिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी है.
टीम इंडिया ने साल 2010 में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. तब टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थीं. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था.
इस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाए हैं. विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 मैचों में 201 रन बनाए हैं. वहीं सबसे ज्यादा विकेट दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने 1 मैच में ही 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं.
अफगानिस्तान को पहली जीत की तलाश
बता दें कि टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीमें अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि एक भी बार अफगानिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई. अफगानिस्तान की टीम को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला हैं. बेंगलुरु में भी टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा
टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाकर सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज गुलबदीन नायब ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 15 .4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 68 रनों की तूफानी पारी खेली. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा.