IND vs AFG 2nd T20I: दूसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली बना सकते हैं अनोखा कीर्तिमान, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय बल्लेबाज; 'रन मशीन' के आकंड़ों पर एक नजर
'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मुकाबला साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. विराट कोहली ने अब तक 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. 107 पारियों में विराट कोहली ने 52.37 की औसत से 4,008 रन बनाए हैं. इस दौरान 'किंग' कोहली के बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 11 जनवरी को मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 14 जनवरी को इंदौर (Indore) में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा.
दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं. 35 रन बनाने ही विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लेंगे. इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला कल इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली निजी कारणों की वजह से पहला टी20 मुकाबला नहीं खेल सके थे. ऐसे में अब दूसरे मैच में उनकी वापसी तय मानी जा रही हैं. IND vs AFG 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले में मैदान में उतरते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले बनेंगे वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने बनाए 11,965 रन
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने अब तक खेले 374 मुकाबलों में 133.35 की स्ट्राइक रेट से 11,965 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 8 शतक और 91 अर्धशतक निकले हैं. टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. क्रिस गेल ने 463 मैच की 455 पारियों में 14,562 रन बनाए हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन
'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मुकाबला साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. विराट कोहली ने अब तक 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. 107 पारियों में विराट कोहली ने 52.37 की औसत से 4,008 रन बनाए हैं. इस दौरान 'किंग' कोहली के बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली की स्ट्राइक रेट 137.96 की रही है. विराट कोहली 31 मुकाबलों में नाबाद पवेलियन भी लौटे हैं. विराट कोहली ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ नंवबर 2022 में खेला था.