IND vs AFG 1st T20I: टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच कल खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
India vs Afghanistan: टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला कल यानी 11 जनवरी को मोहाली में शाम सात बजे से खेला जाएगा. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच कल यानी 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला कल मोहाली (Mohali) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की टी20 टीम में वापसी हुई हैं. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं. टीम इंडिया का मोहाली में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है.
टीम इंडिया ने मोहाली में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेली हैं. इस दौरान टीम इंडिया को तीन मुकाबलों में जीत दर्ज हुयी है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. IND vs AFG 1st T20I: राहुल द्रविड़ का टी20 सीरीज के लिए इशान किशन और श्रेयस अय्यर का चयन नहीं होने में अनुशासनहीनता की भूमिका से इनकार
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
अर्शदीप सिंह: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह को सबसे कामयाब कहा जा सकता है. अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में 59 विकेट ले चुके हैं. कामयाब भारतीय टी20 गेंदबाजों की लिस्ट में अर्शदीप सिंह का नाम छठे नंबर पर है. अफगानिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह कोहराम मचा सकते हैं.
रिंकू सिंह: टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह अफगानिस्तान के खिलाफ कोहराम मचा सकते हैं. रिंकू सिंह अपने घातक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दो मैचों में 156.25 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक अर्धशतक भी लगाया है. कल के मुकाबले में भी रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
गौरतलब है कि आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है. वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और जितेश शर्मा भी सीरीज का हिस्सा हैं. संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को टीम में जगह मिली है.