IND Beat SL, Asia Cup 2023 Final: मोहम्मद सिराज ने मचाया कोहराम, 16 गेंदों में 5 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन; लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस छठे विकेट के साथ वनडे एशिया कप में इतिहास रच दिया हैं. मोहम्मद सिराज ने एशिया कप की एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर्स का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. मोहम्मद सिराज ने महज 5.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने इस मामले में अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium, Colombo) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर आठवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा कर लिया हैं. इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के तूफान में कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम महज 50 रन पर सिमट गई. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवर में महज 50 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए. IND Beat SL In Asia Cup 2023 Final: टीम इंडिया ने आठवीं बार जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को बुरी तरह हराया
श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 6.1 ओवर में बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए.
बता दें कि के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप के फाइनल में घातक गेंदबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की लंका लगा डाली. मोहम्मद सिराज ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 10 गेंदों में 5 विकेट चटका डाले. इसी के साथ मोहम्मद सिराज ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
मोहम्मद सिराज ने दूसरे ही ओवर में अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया. इसके बाद जब सिराज चौथे ओवर में लौटे तो पहली ही गेंद पर पथुम निसांका को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा, चौथी पर चेरित असलांका और छठी पर धनंजय डिसिल्वा को आउट कर श्रीलंकाई खेमे में खलबली मचा दी. इसके बाद छठे ओवर में मोहम्मद सिराज ने चौथी गेंद पर कप्तान दसुन शनाका को शून्य पर आउट कर 5 विकेट चटका डाले. इसी के साथ मोहम्मद सिराज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
वनडे में सबसे तेज 5 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे में सबसे तेज 5 विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट चटकाने के लिए महज 16 गेंदे ही डाली. जबकि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चामिंडा वास भी 16 गेंदों में 5 विकेट ले चुके हैं. वहीं जिम्बाब्वे के रायन बर्ल 2022 में ये कारनामा कर चुके हैं. रायन बर्ल ने वनडे में सबसे तेज पांच विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास की भी बराबरी की, जिन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. चामिंडा वास ने साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.
एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
इसी के साथ मोहम्मद सिराज एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. मोहम्मद सिराज ने ये रिकॉर्ड बनाकर छठा विकेट भी अपने नाम किया. मोहम्मद सिराज ने 12वें ओवर में कुसल मेंडिस को बोल्ड कर छठा विकेट चटकाया.
एशिया कप वनडे में रच दिया इतिहास
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस छठे विकेट के साथ वनडे एशिया कप में इतिहास रच दिया हैं. मोहम्मद सिराज ने एशिया कप की एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर्स का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. मोहम्मद सिराज ने महज 5.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने इस मामले में अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. अजंता मेंडिस ने 15 साल पहले टीम इंडिया के खिलाफ कराची में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया था. अजंता मेंडिस ने 8 ओवर में 13 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. अब मोहम्मद सिराज ने 15 साल बाद मेंडिस का ये अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं.