लंदन, 19 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया. बहु प्रतीक्षित मैच के पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद क्रिकेट फैंस काफी मायूस नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी भी जाहिर की. बारिश के दौरान जहां किवी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में कॉफी का लुत्फ उठाते हुए देखा गया, वहीं टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सपोर्ट स्टाफ के साथ 'डार्ट' खेलते हुए नजर आए.
इस खुशनुमे पल का एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल (Nitin Patel), रविचंद्रन अश्विन और अन्य सपोर्ट स्टाफ 'डार्ट' खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को बीसीसीआई ने शेयर करते हुए लिखा है, 'भारतीय टीम के सदस्यों ने साउथहैंपटन में बारिश के दौरान डार्ट के खेल का आनंद लिया.'
When rain didn't stop play 😉#TeamIndia members enjoyed a game of dart on the sidelines during the rain break in Southampton 🎯#WTC21 Final pic.twitter.com/nirjCfzjMM
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: क्या फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया में अब होगा बदलाव? टीम के अहम सदस्य ने दिया जवाब
बता दें कि फाइनल मुकाबले से पहले ही साउथहैंपटन में बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की गई थी. यहां बीते गुरुवार शाम से ही जमकर वर्षा हो रही है. मैच के दिन भी साउथहैंपटन में रुक-रूककर लगातार बारिश होती रही जिससे मैदान में चारों तरफ पानी जमा हो गया. फलस्वरूप रोज बाउल स्टेडियम में सुखाने की अच्छी व्यवस्था होने के बावजूद पहले दिन का खेल संभव नहीं हो सका.
अंपायर माइकल गॉ और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन पिच मैच शुरू करने की स्थिति में नहीं दिखी. इसके पश्चात् दोनों अंपायरों ने भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट (स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे) खेल समाप्त करने की घोषणा की.