ICC WTC Final 2021: फाइनल में इस खास मुकाम को हासिल कर सकते है आर अश्विन, बस करना होगा ये काम
डेविड वॉर्नर हुए आउट (Photo Credits: ICC)

मुंबई: भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अवधि में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने महज चार विकेट पीछे हैं. भारत को 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथम्पटन में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलना है और अश्विन वहां यह उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  ICC WTC Final 2021: पूर्व विकेटकीपर पार्थिक पटेल में विराट कोहली की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

बता दें कि अश्विन इस मैच में चार विकेट लेते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2019-21) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. वह इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़ देंगे. पैट कमिंस अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पिनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

कमिंस ने 14 टेस्ट मैचों में 21.02 की औसत से 70 विकेट चटकाए. स्टुअर्ट ब्रॉड 17 टेस्ट मैचों में 69 विकेट लेकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. ब्रॉड ने ये विकेट 20.08 की औसत से चटकाए हैं. अश्विन अगर अंतिम एकादश में खेलते हैं तो एक बार फिर से सबकी नजरें उन पर ही होंगी. अश्विन ने डब्ल्यूटीसी के मैचों में अब तक चार बार चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं. अश्विन का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 145 रन देकर 7 विकेट रहा.

अश्विन ने भारत में 52, ऑस्ट्रेलिया में 12 और न्यूजीलैंड में 3 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड खिलाफ हालिया घरेलू टेस्ट सीरीज में 32 विकेट चटकाए थे. चार मैचों की उस सीरीज में में अश्विन ने 189 रन भी बनाए थे. इस ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे थे.  अश्विन ने 32 विकेट इस साल डब्ल्यूटीसी के दौरान चार टेस्ट सीरीज में लिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि अश्विन डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्या कमाल करते है. अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने भारत को कई टेस्ट मैच जिताए है.