ICC WTC Final 2021: भारतीय टीम के लिए बजी खतरे की घंटी, फाइनल मुकाबले से पूर्व इस किवी खिलाड़ी ने मचाया इंग्लैंड में तहलका
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter/ICC)

नई दिल्ली, 3 जून: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले में अब गिनती के महज कुछ शेष रह गए हैं. डब्ल्यूबीसी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 जून से 22 जून के बीच साउथैमप्टन (Southampton) स्थित रोज बाउल स्टेडियम (Rose Bowl Stadium) में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की घोषणा हो चुकी है.

किवी टीम डब्ल्यूबीसी फाइनल मुकाबले से पूर्व इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में किवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए अपना टेस्ट मैच खेल रहे डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड को बताया भारत से आगे, जानें वजह

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) फिलहाल 240 गेंद में 16 चौके की मदद से 136 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स 149 गेंद में तीन चौके की मदद से 46 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. कॉनवे अगर इंग्लैंड दौरे पर ऐसे ही उम्दा बल्लेबाजी करते रहे तो वह टीम इंडिया के लिए फाइनल मुकाबले में काफी घातक साबित हो सकते हैं.

बात करें उनके अबतक के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए तीन वनडे मैच खेलते हुए तीन पारियों में 75.0 की एवरेज से 225 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने किवी टीम के लिए 14 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 11 पारियों में 59.1 की एवरेज से 473 रन बनाए हैं. T20I क्रिकेट में उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है.