ICC World Cup 2019: टीम इंडिया के लिए धोनी नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी निभाएंगे फिनिशर की भूमिका
वर्ल्डकप से पहले टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं. सभी डिपार्टमेंट में खिलाड़ी अपना रोल निभा रहे हैं. वैसे मौजूदा बल्लेबाजी क्रम को देखकर लगता है कि वर्ल्डकप में धोनी 4 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. ऐसे में 5 और 6 नंबर पर कोहली इन दो खिलाडियों को मौका दे सकते हैं जो फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं
ICC World Cup 2019: टीम इंडिया की वर्ल्डकप की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया का किला फतह करने के बाद विराट सेना अब न्यूजीलैंड काबिज करने में जुटी हैं. टीम ने आगाज भी बेहतरीन किया हैं. नेपियर में खेले गए वनडे मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 8 विक्केट से पटकनी दी. वी टीम ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी की और महज 157 रन बनाए. मैच में सूरज की तेज रोशनी के कारण दोनों टीमों के लिए करीब 30 मिनट के लिए खेल रुका भी था इसी कारण डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल किया गया और भारत को 49 ओवरों में 156 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया. भारत ने इस लक्ष्य को 34.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
वर्ल्डकप से पहले टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं. सभी डिपार्टमेंट में खिलाड़ी अपना रोल निभा रहे हैं. वैसे मौजूदा बल्लेबाजी क्रम को देखकर लगता है कि वर्ल्डकप में धोनी 4 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. ऐसे में 5 और 6 नंबर पर कोहली इन दो खिलाडियों को मौका दे सकते हैं जो फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़े: विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
दिनेश कार्तिक:
वर्ल्डकप की टीम में दिनेश कार्तिक का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. हाल के दिनों में उन्हें शानदार प्रदर्शन से सुरेश रैना की जगह ले ली हैं. पिछले साल निदहास कप में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाना हो यह हाल में एडिलेड में धोनी के साथ मिलकर खेली गई पारी, कार्तिक को जब भी मौका मिला उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.
केदार जाधव:
वर्ल्डकप में महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी का खेलना भी लगभग तय माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आखिरी वनडे मैच में उन्होंने धोनी के साथ मिलकर मैच-विनिंग साझेदारी की थी. साथ ही वे स्पिन गेंदबाजी करते हैं. वे अहम मौकों पर विकेट लेकर टीम इंडिया की मैच में वापसी करते हैं. बल्लेबाजी में भी वे पांचो गियर में बल्लेबाजी करने का हुनर रखते हैं.
5 और 6 नंबर पर इन दोनों खिलाडियों की भूमिका काफी अहम होगी क्योंकि खासकर, रनों का पीछा करते समय. दोनों को रैना-युवराज की भूमिका निभानी होगी.