भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
विराट कोहली (Photo Credits: Facebook)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम वर्तमान क्रिकेट जगत में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार है. हाल ही में कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने सर्वश्रेष्ठ वनडे और टेस्ट बल्लेबाज के खिताब से नवाजा है. बता दें कि पिछले साल वनडे और टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में कोहली सबसे अव्वल खिलाड़ी रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि विराट कोहली वह क्रिकेटर है जो सचिन तेंदुलकर के शतकों के महाशतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन और टेस्ट क्रिकेट में 6000 से अधिक रन बनाए हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली के शानदार खेल को देखते हुए करोड़ों क्रिकेट फैंस उनको पसंद करते हैं. बता दें कि कोहली को ट्विटर पर लगभग 27.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, वहीं भारतीय कप्तान भी ट्विटर पर 52 लोगों को फॉलो करते हैं. जिसमें से सिर्फ पांच विदेशी क्रिकेटर हैं. तो चलिए जान लेते हैं वह 5 विदेशी क्रिकेटर कौन कौन हैं?

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 वनडे मैच और ओर टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे विराट कोहली

मार्क बाउचर:

भारतीय कप्तान पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मार्क बाउचर (Mark Boucher) को ट्विटर पर फॉलो करते हैं. मार्क बाउचर साउथ अफ्रीका की टीम से खेलने वाले पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज है. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे सर्वाधिक स्टम्पिंग करने और कैच लेने का रिकॉर्ड मार्क बाउचर के नाम है. साउथ अफ्रीका टीम के लिए मार्क बाउचर ने 147 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5 शतक सहित 5515 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में इन्हें 295 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 4686 रन बनाए हैं. मार्क बाउचर द्वारा बल्लेबाजी से कम और विकेट के पीछे गेंद के साथ ज्यादा कारनामे दिखाए गये हैं. टेस्ट क्रिकेट में मार्क बाउचर ने 532 कैच और 23 स्टम्पिंग की, जबकि वनडे मुकाबलों में 403 कैच और 22 स्टम्पिंग की है.

एबी डीविलियर्स:

भारतीय कप्तान द्वारा ट्विटर पर फॉलो किए जाने की लिस्ट में अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) का भी नाम है. एबी डीविलियर्स को पूरे विश्व भर में उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. एबी डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीका टीम के लिए 114 टेस्ट मैच में 22 शतक सहित 8765 रन बनाए हैं, जबकि 228 एकदिवसीय मैच में एबी डीविलियर्स ने 25 शतक समिति कुल 9577 रन बनाए हैं. बता दें कि एबी डीविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम की ओर से खेलते हैं. विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को काफी अच्छा दोस्त भी माना जाता है.

यह भी पढ़ें- शिखर धवन ने रचा इतिहास, विराट कोहली, ब्रायन लारा और हाशिम अमला जैसे दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

केविन पीटरसन:

विराट कोहली द्वारा ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले विदेशी क्रिकेटर के लिस्ट में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का भी नाम है. बता दें कि केविन पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से 136 वनडे मैच खेले, जिसमें 9 शतक समेत 4440 रन बनाए हैं. जबकि 104 टेस्ट मुकाबलों में 23 शतकों के साथ इन्होंने 8181 रन बनाए हैं.

रॉस टेलर:

विराट कोहली द्वारा ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले विदेशी खिलाड़ी के लिस्ट में अगला नाम न्यूजीलैंड केअनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का हैं. रॉस टेलर (Ross Taylor) ने न्यूजीलैंड टीम के लिए 90 टेस्ट मैच खेले, जिसमें इन्होंने 17 शतक सहित 6524 रन बनाए हैं. वही 210 वनडे मुकाबलों में इन्होंने 20 शतक समेत 7709 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- India tour of New Zealand 2019: न्यूजीलैंड दौरे पर कप्तान विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

शेन वॉर्न:

भारतीय कप्तान ट्विटर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) को भी फॉलो करते हैं. शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 145 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें इन्‍होंने 708 विकेट लिये है. इस दौरान 37 बार 5 से अधिक विकेट लिए हैं. वार्न ने वनडे कैरियर में इन्होंने 194 मैच में 293 विकेट लिए हैं.

बता दें कि ICC ने भारतीय कप्तान को इस वर्ष वर्ल्ड एलेवेन वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान घोषित किया है. वनडे टीम में कप्तान कोहली समेत चार और भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.