ICC Under 19 World Cup 2024: वर्ल्ड कप में के बीच इतनी बार हुआ टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया फाइनल, कुछ ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

बता दें कि आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 244 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और एक समय महज 32 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under 19 World Cup 2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रहते हुए फाइनल में अपनी सीट पक्की की है. अब टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 8 फरवरी को पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला गया. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया. अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना टीम इंडिया से होगा.

बता दें कि दोनों टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा है और फाइनल तक का सफर तय कर लिया हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल में रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है. टीम इंडिया की कमान उदय सहारन के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ह्यू वेइबगेन हैं. Jadeja Reacts To Father's Allegation: रिश्ते टूटने पर पिता के आरोप पर रवींद्र जड़ेजा ने दी प्रतिक्रिया, स्क्रिप्टेड इंटरव्यू को इग्नोर करने के लिए कहा, जानें क्या है पूरा मामला

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऐसा रहा रिकॉर्ड

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का अभी तक दो बार साल 2012 और साल 2018 में सामना हुआ है. दोनों ही बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है. साल 2012 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इसके बाद साल 2018 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थीं.

टीम इंडिया नहीं हारी हैं एक भी मुकाबला

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ग्रुप-1 में थी. टीम इंडिया ने ग्रुप-स्टेज में तीन मैच खेले थे और तीनों में ही जीत दर्ज की. पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 84 रन से, दूसरे मैच में आयरलैंड को 201 रन से, तीसरे मैच में यूनाइटेड स्टेट को 201 से हराया था. इसके बाद सुपर सिक्स के लिए टीम इंडिया ने क्वालीफाई कर लिया. सुपर-6 में टीम इंडिया ने दो मैच खेले और दोनों में ही जीत शानदार दर्ज की. टीम इंडिया ने सुपर-6 में न्यूजीलैंड और नेपाल को हराया था.

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन:

ग्रुप-स्टेज

बांग्लादेश को 84 रन से हराया

आयरलैंड को 201 रनों से हराया

यूनाइटेड स्टेट को 201 रनों से हराया

सुपर-6 राउंड

न्यूजीलैंड को 214 रनों से हराया

नेपाल को 132 रनों से हराया

सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया और फाइनल में जगह बनाई.

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में बनाई जगह

बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को चार विकेट से, जिम्बाब्वे को 225 रनों से, श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सुपर-6 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया. सुपर-6 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 110 रनों से हराया था. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था. मौजूदा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक अजेय है.

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन:

ग्रुप-स्टेज

नामीबिया को 4 विकेट से हराया

जिम्बाब्वे को 225 रनों से हराया

श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

सुपर-6 राउंड

इंग्लैंड को 110 रनों से हराया

वेस्टइंडीज मैच का परिणाम नहीं निकला

सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया

9वीं बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

बता दें कि आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 244 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और एक समय महज 32 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद कप्तान उदय सहारण (81 रन) और सचिन दास (96 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की अहम साझेदारी की और मुकाबले का पासा पलट दिया. टीम इंडिया ने 2 विकेट से सेमीफाइनल मुकाबला जीता और 9वीं बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दिखाएंगे अपना जलवा या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे चारों खाने चित, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

R Ashwin Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट में आर अश्विन का कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन, बनाए कई अनोखे रिकॉर्ड्स, टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज के आकंड़ों पर एक नजर

WTC 2025 Final Scenario: गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऐसे पहुंच सकती हैं टीम इंडिया, मेलबर्न और सिडनी मैच से समझें पूरा समीकरण

\