मुंबई: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under 19 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) युवा बल्लेबाज राज बावा (Raj Bawa) ने नया इतिहास रच दिया है. राज बावा की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने युगांडा (Uganda) के खिलाफ 326 रन के अंतर से विशाल जीत दर्ज की और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का भी 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. Ind vs SA Under 19 World Cup 2022, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
इस मैच में जबरजस्त फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (144) ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली और राज बावा (नाबाद 162 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 206 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. जिसके चलते टीम इंडिया ने शनिवार को अपने आखिरी मैच में युगांडा के खिलाफ पांच विकेट पर 405 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
Innings Break!
Record-breaking 1⃣6⃣2⃣* for Raj Bawa 💪
1⃣4⃣4⃣ for Angkrish Raghuvanshi 👌
India U19 set the stage on fire & post a mammoth 4⃣0⃣5⃣/5⃣ on the board against Uganda U19. 👏 👏 #BoysInBlue#U19CWC#INDvUGA
Scorecard ➡️ https://t.co/R2TlR1FKq8pic.twitter.com/V1QDRg1mzy
— BCCI (@BCCI) January 22, 2022
विस्फोटक बल्लेबाज राज बावा ने 162 रन की नाबाद पारी के दौरान 108 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और 8 छक्के जड़े. राज अब अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही राज बावा ने शिखर धवन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. साल 2004 में ब धवन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ ढाका में 155 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन अब राज बावा इससे आगे निकल चुके हैं. राज बावा की ये पारी अंडर 19 वर्ल्ड कप में 8वां सबसे बड़ा निजी स्कोर है.
आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने 120 गेंद में 22 चौके और चार छक्के से बेहतरीन शतकीय पारी खेली. हरनूर सिंह (15) और निशांत सिंधू (15) के विकेट गंवाने के बाद राज बावा ने अंगकृष का अच्छा साथ निभाया और आखिर तक डटे रहे. टीम इंडिया ने पहले ही क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.