NZ vs AUS, ICC T20 World Cup Final: कल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, जानें किसका है पलड़ा भारी
17 फरवरी 2005 को अंतरराष्ट्रीय टी20 इतिहास का पहला मैच खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अबतक टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत सके हैं. केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड 2 साल में तीसरी बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है.
मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अब अपने आखिर पड़ाव पर पहुंच गया है. कल टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में टकराएंगी. कल टी20 वर्ल्ड कप का विश्व विजेता मिल जाएगा. ये मुकाबला 17 अक्टूबर से शुरू हुआ था और 14 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. T20 World Cup: हेडन का बड़ा बयान- ऑस्ट्रेलिया के लिए धड़कता है दिल, पर पाक टीम का हिस्सा बनना पसंद
17 फरवरी 2005 को अंतरराष्ट्रीय टी20 इतिहास का पहला मैच खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अबतक टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत सके हैं. केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड 2 साल में तीसरी बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की नजर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 6 साल से चल रहे आईसीसी ट्रॉफी के खिताबी सूखे को खत्म करने होगी.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच साल 2005 से लेकर अबतक कुल 14 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की महज 5 मैच जीत सकी है. ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों ने ज्यादातर टी20 एक दूसरे के घरेलू मैदान पर खेले हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अबतक सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया हैं. साल 2016 में धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 8 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की थी.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 6 मैचों में 236 रन बनाए हैं. वहीं लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने 6 मैचों में 12 विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड की सबसे मजबूत कड़ी उनके कप्तान केन विलियमसन हैं. इसके अलावा ओपनर डेरिल मिचेल ने भी पुरे टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. इस विश्व कप में मिचेल न्यूजीलैंड टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मिचेल ने 6 मैच में 197 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा ईश सोढ़ी ने भी 9 विकेट अपने नाम किए हैं.