ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में इन दिग्गज ऑलराउंडर पर रहेंगी सबकी की निगाहें, अकेले अपने दम पर बदल सकते हैं मैच का रुख
इस बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे दिग्गज ऑलराउंडर खेल रहे हैं, जो अपने दम पर अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं. ये ऑलराउंडर अपने खेल से विरोधी टीम को पूरी तरह परेशानी में डाल सकते हैं.
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का इंतज़ार अब खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी 1 जून से होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) धमाल मचाने के लिए तैयार है. वार्मअप मुकाबले से पहले टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
भारतीय समय के अनुसार 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. इसका न सिर्फ दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, बल्कि खिलाड़ी और टीमें भी अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ICC T20 World Cup 2024: 17 साल बाद टीम इंडिया फिर दोहराएगी इतिहास! इन वजहों से रोहित शर्मा एंड कंपनी है ट्रॉफी की प्रबल दावेदार
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेल रही हैं. ऐसे में सभी टीमों के पास ऐसे ऑलराउंडर हैं जो दूसरी टीमों को परेशान कर सकते हैं. इस टूर्नामेंट में नॉकआउट सहित कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 29 दिनों तक चलेंगे. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. ग्रुप-ए में मौजूद टीम इंडिया अपने चारों लीग मैच अमेरिका में खेलेगी. कई टीमें ग्रुप स्टेज के मुकाबले वेस्टइंडीज़ में खेलेंगी.
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही 20 टीमों में से पांच टीमें ऐसी हैं जिनके ऑलराउंडर मैच का कभी भी अपने दम पर रुख बदलने में माहिर हैं. इनमें भारत के हार्दिक पांड्या, पाकिस्तान के इमाद वसीम, वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन शामिल हैं.
ये दिग्गज ऑलराउंडर बदल सकते मैच का रुख
हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अबतक कुल टी20 वर्ल्ड कप में 16 मैच खेले हैं. इन 16 मैचों में हार्दिक पांड्या ने 10 पारियों में बल्लेबाजी की है. हार्दिक पांड्या ने 10 पारियों में 136.54 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने एक अर्धशतक भी लगाया है. टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का बेस्ट स्कोर 63 रन है. हार्दिक पांड्या ने अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में 36 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने इन 36 ओवरों में 9.14 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए हैं.
इमाद वसीम: पाकिस्तान के दिग्गज आलराउंडर इमाद वसीम ने टी20 वर्ल्ड कप में 9 मैच खेले हैं. इस दौरान इमाद वसीम ने इन 9 मैचों में 30 ओवर गेंदबाजी की है. इमाद वसीम ने इन 30 ओवरों में 6.13 की इकॉनमी से 7 विकेट हासिल किए हैं.
आंद्रे रसेल: वेस्टइंडीज के विस्फोटक आलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 22 मैच खेले हैं. इस दौरान आंद्रे रसेल ने इन 22 मैचों में 18 पारियों में बल्लेबाजी की है. आंद्रे रसेल ने 18 पारियों में 139.82 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में आंद्रे रसेल का बेस्ट स्कोर नाबाद 43 रन है. अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में आंद्रे रसेल ने 52.3 ओवर गेंदबाजी की है. आंद्रे रसेल ने इन 52.3 ओवरों में 8.69 की इकॉनमी से 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
वनिंदु हसारंगा: श्रीलंका के दिग्गज आलराउंडर वनिंदु हसारंगा ने अबतक टी20 वर्ल्ड कप में 16 मैच खेले हैं. इस दौरान वनिंदु हसारंगा ने इन 16 मैचों में 11 पारियों में बल्लेबाजी की है. वनिंदु हसारंगा ने 11 पारियों में 126.32 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए हैं. वनिंदु हसारंगा एक अर्धशतक भी लगाए है. टी20 वर्ल्ड कप में वनिंदु हसारंगा का बेस्ट स्कोर 71 रन है. गेंदबाजी की बात करें रो वनिंदु हसारंगा ने अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में 61 ओवर गेंदबाजी की है. वनिंदु हसारंगा ने इन 61 ओवरों में 5.82 की इकॉनमी से 31 विकेट भी लिए हैं.
कैमरून ग्रीन: ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर आलराउंडर कैमरून ग्रीन ने साल 2022 में सिर्फ एक टी20 वर्ल्ड कप मैच खेला है. लेकिन कैमरून ग्रीन ने अब तक 8 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान कैमरून ग्रीन ने इन 8 मैचों में 173.75 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं. कैमरून ग्रीन ने 2 अर्धशतक भी जड़ें हैं. कैमरून ग्रीन ने 8 इंटरनेशनल टी20 मैचों की 7 पारियों में गेंदबाजी भी की है. इस दौरान कैमरून ग्रीन ने 8.90 की इकॉनमी से 5 विकेट झटके हैं.