ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में इन गेंदबाजों में मचाया दहशत, मैच की पहली गेंद पर चटकाए हैं विकेट

इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए थे. इस मैच की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने शायन जहांगीर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. इस बीच टी20 वर्ल्ड कप में मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले सभी गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं.

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: BCCI/Twitter)

ICC T20 World Cup 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (USA National Cricket Team) के बीच बुधवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 25वां मुकाबला खेला. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने अमेरिका को हराकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत रही. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए थे. इस मैच की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने शायन जहांगीर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. इस बीच टी20 वर्ल्ड कप में मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले सभी गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं. T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने बतौर ओपनर बनाए हैं सबसे ज्यादा 50+ रन, यहां देखें धुरंधरों को पूरी लिस्ट

इन गेंदबाजों ने पहली गेंद पर चटकाए हैं विकेट

मशरफे मुर्तजा: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने थे. साल 2014 के सीजन में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मुर्तजा ने मोहम्मद शहजाद को गोल्डन डक पर आउट किया था. मैच की पहली गेंद पर मोहम्मद शहजाद ने जोरदार शॉट खेलने की कोशिश की और महमूदुल्लाह ने मिड-ऑफ क्षेत्र में एक बेहतरीन कैच लपका. बांग्लादेश ने वो मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया था.

शापूर जादरान: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014 के सीजन में अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के शापूर जादरान ने भी हांगकांग के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. शापूर जादरान ने पहली ही गेंद पर विपक्षी सलामी बल्लेबाज इरफान अहमद को क्लीन बोल्ट कर दिया था. उस मुकाबले में शापूर जादरान अपने 4 ओवर में 27 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे. उस मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 7 विकेट से हराया था.

रुबेन ट्रम्पेलमैन: नामीबिया के स्टार तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ साल 2021 सीजन में यह उपलब्धि हासिल की. रुबेन ट्रम्पेलमैन ने एक अच्छी लेंथ की गेंद के साथ शुरुआत की थी, जिसमें स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से कट शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए थे. उस मुकाबले में रुबेन ट्रम्पेलमैन ने 17 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे और नामीबिया को 4 विकेट से जीत दिलाई थी.

रुबेन ट्रम्पेलमैन: रुबेन ट्रम्पेलमैन 2 बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. मौजूदा सीजन में रुबेन ट्रम्पेलमैन ने ओमान के सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति को पहली गेंद पर शून्य पर आउट किया था. रुबेन ट्रम्पेलमैन ने मिडिल और लेग स्टंप पर एक फुल और सीधी गेंद थी, जिसमें कश्यप प्रजापति एलबीडब्लू हो गए थे. अगली गेंद पर रुबेन ट्रम्पेलमैन ने अकीब इलियास को आउट किया. इस मुकाबले में रुबेन ट्रम्पेलमैन ने 4 विकेट लिए और नामीबिया ने सुपर ओवर में मैच जीता था.

अर्शदीप सिंह: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप इस लिस्ट में अभी-अभी अपना नाम दर्ज करवाया हैं. अमेरिका के खिलाफ पहली गेंद पर ही अर्शदीप सिंह ने शायन जहांगीर को अपना शिकार बनाया था. अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज जहांगीर को एलबीडब्लू आउट किया था. अर्शदीप सिंह ने 9 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए थे. इस मुकाबले को टीम ने 7 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं.

Share Now

\