T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने बतौर ओपनर बनाए हैं सबसे ज्यादा 50+ रन, यहां देखें धुरंधरों को पूरी लिस्ट
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

T20 International Cricke: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के 22वें मैच में पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) ने कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Canada National Cricket Team) को हरा दिया हैं. इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 52 गेंदों में महत्वपूर्ण नाबाद 53 रन की पारी खेली. मोहम्मद रिजवान की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 107 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.

यह अर्धशतकीय पारी मोहम्मद रिजवान का बतौर सलामी बल्लेबाज 29वां टी20 अर्धशतक था. चलिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं. IND vs CAN 33rd Match: कनाडा के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास अर्शदीप सिंह, आर अश्विन के इस अनोखे रिकॉर्ड पर होगी नजर

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा 50 प्लस रन

डेविड वार्नर: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टी20 क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेविड वार्नर के 28 बार बनाए गए 50+ स्कोर से में से 27 बतौर ओपनर बल्लेबाज के रूप में आए हैं. इन 50+ स्कोर में 1 शतक भी शामिल है. कुल मिलाकर डेविड वार्नर ने टॉप आर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए 3,046 रन बनाए हैं. इस मामले में डेविड वार्नर की स्ट्राइक रेट भी 142.73 की रही है.

बाबर आजम: इस लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने बतौर सलामी बल्लेबाज 28 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर आजम ने 3 शतक भी लगाए है. बाबर आजम के 11 अर्धशतक गैर-सलामी बल्लेबाज के रूप में आए हैं. बाबर आजम ने बतौर सलामी बल्लेबाज 2,929 रन बनाए हैं और उनकी औसत 39.05 की रही है. टी20 क्रिकेट में बाबर आजम सबसे ज्यादा रन (40.72 की औसत से 4,113 रन) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

रोहित शर्मा: अपने करियर के शुरुआती दौर में मिडल आर्डर के बल्लेबाज रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर हैं. रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 5 शतक भी निकल चुके है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं. रोहित शर्मा ने पारी की शुरूआत करते हुए 32.64 की औसत से 3,558 रन बनाए हैं जो किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक है.

मोहम्मद रिजवान: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने नवीनतम अर्धशतक के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए मोहम्मद रिजवान के नाम 29 अर्द्धशतक और एक शतक है. कनाडा के खिलाफ मैच में मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 3,000 रन (अब 3,044) भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले मोहम्मद रिजवान 5वें बल्लेबाज हैं. बतौर सलामी बल्लेबाज कम से कम 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में मोहम्मद रिजवान की औसत 54.35 सर्वाधिक है.