ICC T20 World Cup 2024: आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान सहित इन टीमों से टकराएगी टीम इंडिया, कुछ ऐसा रहा है टी20 में आंकड़ा

बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा और रोमांचक मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने सामने होंगी.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) शेड्यूल का एलान शुक्रवार यानी 5 जनवरी को कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के साथ खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान (Pakistan) और आयरलैंड (Ireland) को रखा गया हैं. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा.

शुक्रवार को आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया हैं. शेड्यूल के मुताबिक, सभी 20 टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में जगह मिली हैं. टीम इंडिया के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और होस्ट यूएसए भी हैं. टीम इंडिया को अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले इन्हीं टीमों से खेलना है. IND vs AFG T20I Series: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका, इन ​धुरंधरों को रेस्ट की संभावना

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल

बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा और रोमांचक मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने सामने होंगी. इसके बाद टीम इंडिया अपना तीसरा ग्रुप स्टेज मैच 12 जून को न्यूयॉर्क में ही अमेरिका के खिलाफ और चौथा लीग मैच 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ खेलेगी.

सभी टीमों के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का आंकड़ा

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह भारी रहा है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 9 मुकाबलों में धूल चटाई हैं. वहीं पाकिस्तान को महज 3 मैचों में जीत हासिल हुई है. टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया है. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि पाकिस्तान केवल एक ही मैच जीत पाई हैं.

आयरलैंड के खिलाफ टी20 में हेड टू हेड के आंकड़े पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच अबतक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जहां टीम इंडिया ने 7 में से 7 बार आयरलैंड को शिकस्त दी है. दूसरी तरफ, कनाडा और यूएसए की टीमों के खिलाफ टीम इंडिया ने कभी भी कोई टी20 मैच नहीं खेला है. यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया इन दोनों टीमों के खिलाफ कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर नजर आएगी.

Share Now

\