ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी का हो सकता है ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप, आंकड़ों पर एक नजर

इस टी20 वर्ल्ड कप में चयनकर्ताओं ने सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका है. उनका तजुर्बा बीसीसीआई को इम्प्रेस कर गया और अब वो अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं. अश्विन अब तक कुल 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6.97 की इकॉनमी रेट से 52 विकेट चटकाए है.

Close
Search

ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी का हो सकता है ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप, आंकड़ों पर एक नजर

इस टी20 वर्ल्ड कप में चयनकर्ताओं ने सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका है. उनका तजुर्बा बीसीसीआई को इम्प्रेस कर गया और अब वो अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं. अश्विन अब तक कुल 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6.97 की इकॉनमी रेट से 52 विकेट चटकाए है.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी का हो सकता है ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप, आंकड़ों पर एक नजर
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) ने क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तब एक ऐसा नाम सामने आया जिसका किसी को उम्मीद नहीं था. हालांकि इससे ज्यादातर लोग खुश भी हुए. ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने एमएस धोनी को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, कहीं ये बातें

इस टी20 वर्ल्ड कप में चयनकर्ताओं ने सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका है. उनका तजुर्बा बीसीसीआई को इम्प्रेस कर गया और अब वो अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं. अश्विन अब तक कुल 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं,  जिसमें उन्होंने 6.97 की इकॉनमी रेट से 52 विकेट चटकाए है.

आर अश्विन के लिए ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. इसकी वजह ये है कि अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा, और वहां पेस गेंदबाज और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की ज्यादा जरूरत होगी. रविचंद्रन अश्विन इस साल सितंबर में 35 साल के हो जाएंगे, ऐसे में अगले टी20 वर्ल्ड कप में उनका खेलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.

बता दें कि इस बार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं. धोनी को मेंटर के रूप में भेजा जा रहा है. भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले धोनी का अनुभव इस टी20 विश्व कप में विराट कोहली की सेना के काफी काम आएगा. कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा.

भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change