ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे तेज शतक, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा.

क्रिस गेल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ सात बल्लेबाजों ने शतक जमाया हैं. कुछ बल्लेबाजों ने तेजी से शतक जड़े हैं. इस खास क्लब में केवल एक भारतीय बल्लेबाज ने अपनी जगह बनाई हैं.  ICC T20 World Cup 2021: भारत-पाक मुकाबले से पहले दिग्गजों के बीच जुबानी जंग हुई शुरू, यहां पढ़ें हरभजन ने शोएब अख्तर से क्या कहा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सुरेश रैना ने शतक ठोका हैं. भारत की ओर से और कोई भी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में शतक नहीं लगा पाया है. रैना ने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की यादगार पारी खेली थी. वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक जमाया हैं. टी20 वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर 127 रनों का है, जो न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैक्कलम के नाम दर्ज है.

इन बल्लेबाजो ने जड़े हैं सबसे तेज शतक-

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 48 में ताबड़तोड़ 11 छक्कों व पांच चौकों की मदद से 100 रन बनाए थे.

सुरेश रैना

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आतिशी शतक लगा दिया था और इसी के साथ रैना इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के लिए शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. इस मैच में सुरेश रैना ने 5 छक्कों व 9 चौकों की मदद से 60 गेंदों में ही 101 रन बनाए थे.

अहमद शहजाद

पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में आतिशी शतक जड़ा था. अहमद शहजाद के 62 गेंदों में 10 चौकों व 5 छक्कों से सजी इस शतकीय पारी खेली थी.

बता दें कि टीम इंडिया का पहला मैच 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के साथ हैं. भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं. इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. टीम इंडिया का तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल दुबई में 11 नवंबर को होगा. दोनों सेमीफाइनल्‍स पर रिजर्व डे है. खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को रविवार को दुबई में खेला जाएगा.  फाइनल के लिए 15 नवंबर को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है.

Share Now

\