नई दिल्ली, 1 अगस्त: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी सबा करीम (Saba Karim) ने आगामी आईसीसी टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20I World Cup 2021) के लिए भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया है. करीम ने अपनी टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया है. वहीं उनकी टीम में युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी जगह बनाने में नाकामयाब हुए हैं.
इंडिया न्यूज के साथ स्पेशल बातचीत में पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी ने कहा, 'जो टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने चुनी है उसमें लगभग 17 खिलाड़ी शामिल थे और मैंने अपने टीम की शुरूआत वहीं से की है. जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और इंग्लैंड में होने की वजह से श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाए उन्हें आप टीम से बाहर नहीं रख सकते.'
सबा करीम ने मौजूदा समय के लगभग सभी भारतीय धुरंधर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन उनकी टीम में युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी जगह बनाने में नाकामयाब रहे. करीम ने चहल की जगह युवा खिलाड़ी राहुल चाहर और वाशिंगटन सुंदर को टीम में वरीयता दी है.
T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए सबा करीम द्वारा चुनी गई भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, थंगरासू नटराजन, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार.