लंदन, 1 अगस्त: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला (Test Series) में कई दिग्गजों को पछाड़ने का मौका है. दरअसल कोहली ने देश के लिए अबतक 92 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 155 पारियों में 52.0 की एवरेज से 7547 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है. ऐसे में कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 77 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज (Gordon Greenidge), मौजूदा किवी खिलाड़ी रॉस टेलर (Ross Taylor) और पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज कॉलिन काउड्रे (Colin Cowdrey) को पीछे छोड़ देंगे.
गॉर्डन ग्रीनिज (Gordon Greenidge):
गॉर्डन ग्रीनिज ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए 108 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 185 पारियों में 44.7 की एवरेज से 7558 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 19 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 226 रन है.
रॉस टेलर (Ross Taylor):
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 108 मैच खेलते हुए 189 पारियों में 45.8 की एवरेज से 7564 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 290 रन है.
कॉलिन काउड्रे (Colin Cowdrey):
पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज कॉलिन काउड्रे ने टेस्ट क्रिकेट में 114 मैच खेलते हुए 188 पारियों में 44.1 की एवरेज से 7624 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 22 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 182 रन है.
बता दें इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत इस माह चार अगस्त से हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला चार अगस्त से आठ अगस्त के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेला जाएगा.