ENG vs IND 1st Test Match 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया (Photo Credits: ICC)

लंदन, 1 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब गिनती के महज तीन दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीरीज के लिए दोनों टीमें मैदान में जमकर पसीना भी बहा रही हैं. मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड में कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेले, जिससे वह वहां की परिस्थितयों से वाकिफ हो सके. इस सीरीज का पहला मुकाबला चार अगस्त से आठ अगस्त के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेला जाएगा. बात करें पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है तो वो इस प्रकार है-

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल करेंगे पारी की शुरुआत:

देश के लिए पहले टेस्ट मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पारी की शुरुआत कर सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ियों के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट खेलने का अनुभव है.

यह भी पढ़ें- WI vs PAK 2nd T20I 2021: पाकिस्तान ने दूसरे T20I मुकाबले में वेस्टइंडीज को दी शिकस्त

शर्मा ने देश के लिए 39 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 66 पारियों में 46.2 की एवरेज से 2679 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट प्रारूप में शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 212 रन है.

इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अबतक 14 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 23 पारियों में 45.7 की एवरेज से 1052 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और चार अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें साल 2021 में भारत के लिए टेस्ट, वनडे और T20I क्रिकेट में किन-किन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

इस प्रकार हो सकता है मध्यक्रम:

पहले टेस्ट मुकाबले में मध्यक्रम की कमान चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के कंधो पर रहेगी. इन सभी खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट में शानदार सफर रहा है. पुजारा ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 6267, विराट कोहली ने 7547, अजिंक्य रहाणे ने 4647, ऋषभ पंत ने 1403 और रविंद्र जडेजा ने 1985 रन बनाए हैं.

इस प्रकार हो सकती है गेंदबाजी क्रम:

भारतीय टीम पहले टेस्ट मुकाबले में तीन तेज गेंदबाजों एवं एक विशेषज्ञ स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है. इसमें अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी का नाम कन्फर्म नजर आ रहा है. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में कप्तान विराट कोहली जसप्रीत बुमराह की जगह युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मैदान में उतार सकते हैं.

यह भी पढ़ें- छह गेंद पर छह छक्के लगाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज को BCCI से मिली धमकी, पढ़ें पूरी खबर

सिराज ने रेड बॉल क्रिकेट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. वहीं बुमराह का प्रदर्शन हाल के दिनों में कुछ खास नहीं रहा है. इसके अलावा टीम में विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन का खेलना कन्फर्म है. वहीं पांचवें गेंदबाज का कोटा ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा पूरा करेंगे.

पहले टेस्ट मैच के लिए इस प्रकार हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.