छह गेंद पर छह छक्के लगाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज को BCCI से मिली धमकी, पढ़ें पूरी खबर
बीसीसीआई (Photo Credits: Wikimedia Commons)

केपटाउन, 31 जुलाई: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) पर गंभीर आरोप लगाया है. दरअसल उनका कहना है कि बीसीसीआई (BCCI) सेक्रेटरी जय शाह ने उन्हें धमकी दी है कि यदि वह कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें भविष्य में भारत में किसी भी प्रकार की क्रिकेट एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा.

पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने यह बात स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) द्वारा यह संदेश प्राप्त हुआ है. उनका कहना है कि बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह (Bcci Secretary Jay Shah) ने स्मिथ के माध्यम से यह संदेश मुझ तक पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 1st Test Match 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इस मध्यक्रम बल्लेबाजी के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

हर्शल गिब्स ने इस मामले में एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'पड़ोसी देश के साथ अपने राजनीति एजेंडे को समीकरण में लाने व मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने के लिए बीसीसीआई काफी प्रयासरत है, जिसकी जरूरत नहीं है. साथ ही मुझे धमकी देते हुए कहा गया है कि वे मुझे क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में प्रवेश नहीं देंगे. उनका यह रवैया अच्छा नहीं है.'

बता दें हर्शल गिब्स कश्मीर प्रीमियर लीग में ओवरसीज वॉरियर्स (Overseas Warriors) टीम का हिस्सा हैं. इस लीग की शुरुआत आगामी छह अगस्त से हो रही है. सीरीज का फाइनल मुकाबला 17 अगस्त को खेला जायेगा. इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय क्रिकेटर M. Venkataramana तमिलनाडु के बनें मुख्य कोच

बात करें हर्शल गिब्स के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 90 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 154 पारियों में 42.0 की एवरेज से 6167 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 14 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है. गिब्स का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 228 रन है.

इसके अलावा उन्होंने अफ्रीका के लिए 248 वनडे मैच खेलते हुए 240 पारियों में 36.1 की एवरेज से 8094 रन और 23 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 23 पारियों में 18.2 की एवरेज से 400 रन बनाए हैं. गिब्स के नाम वनडे में 21 शतक और 37 अर्धशतक एवं T20I क्रिकेट में तीन अर्धशतक दर्ज है.