चेन्नई, 30 जुलाई: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर एम वेंकटरमण को आगामी घरेलू सत्र के लिए शुक्रवार को तमिलनाडु सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि तमिलनाडु क्रिकेट संघ की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने अपनी बैठक में यह नियुक्ति की.
भारत के लिए 80 के दशक में एक टेस्ट और एक वनडे खेलने वाले 55 वर्षीय वेंकटरमण ने डी वासु की जगह ली है. वेंकटरमण इससे पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में कोचिंग से जुड़े रहे हैं.
सीएसी ने इसके साथ ही सीनियर चयन समिति की भी नियुक्ति की, जिसके अध्यक्ष एस वासुदेवन है. इस समिति में के भरत कुमार, आर वेंकटेश, तनवीर जब्बार और टी आर अरासु अन्य सदस्य हैं. इसके साथ ही आर रामकुमार को अंडर-23 टीम का कोच नियुक्त किया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)