ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मुदस्सर नजर ने इस महामुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा है कि दोनों टीमों में भारत का पलड़ा भारी है. पाकिस्तान की टीम ने भी पिछले कुछ सालों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को विराट कोहली से ज्यादा रोहित शर्मा से खतरा होगा.
मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को दुबई (Dubai) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नेतृत्व में टीम इंडिया मैदान में खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. कप्तान विराट पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- इतिहास दोहराने के लिए कुछ भी करेंगे
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मुदस्सर नजर ने इस महामुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा है कि दोनों टीमों में भारत का पलड़ा भारी है. पाकिस्तान की टीम ने भी पिछले कुछ सालों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को विराट कोहली से ज्यादा रोहित शर्मा से खतरा होगा.
मुदस्सर नजर ने कहा कि टी20 में एक बल्लेबाज भी बढ़िया पारी खेलकर मैच जिता सकता है. वहीं एक गेंदबाज अकेले दम पर टीम को मैच जिता सकता है. हाल ही में हुए भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को देखें तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में नहीं था. कप्तान विराट कोहली भी पिछले 2-3 साल से एक भी शतक नहीं जड़े हैं. मुझे लगता है कि विराट कोहली से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा होंगे.
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 8 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 7 में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने महज एक मुकाबले में जीत दर्ज की. पाकिस्तान को भारत पर आखिरी बार जीत साल 2012 में मिली थी. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 5 साल बाद हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2016 में भारत में हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी थी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में युवा भारतीय खिलाड़ी कोहराम बचाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे.