ICC ODI World Cup 2023: मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में इन विस्फोटक बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, इस भारतीय बल्लेबाज ने मचाया कोहराम; यहां देखें पूरी लिस्ट
फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 201 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पारी में 21 चौके और 10 छक्के लगाए. इसी वजह से वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में राउंड रॉबिन स्टेज जैसे-जैसे समाप्त होने की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सेमीफाइनल की टीमें भी तय होती जा रही हैं. अब तक मौजूदा वर्ल्ड कप में 39 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सेमीफाइनल की तीन टीमें तय हो गई हैं. अब अंतिम-4 के आखिरी स्पॉट के लिए चार टीमों के बीच रेस लगी है. इन तीन टीमों में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान शामिल हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 अभी तक बल्लेबाजों के नाम रहा है. इस टूर्नामेंट में फैंस को कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं. टीम इंडिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भी टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौनसी होगी, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. IND vs NED Head To Head: नीदरलैंड्स के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़ें
इस वनडे वर्ल्ड कप में टीमें कई नए रिकॉर्ड बना रही हैं. वर्ल्ड कप में सभी टीमें चौके और छक्कों की बारिश कर रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. वनडे वर्ल्ड कप में कई स्टार खिलाड़ी ने बहुत ही धमाकेदार खेल दिखाया है. टूर्नामेंट में 29 मैचों का खेल पूरा हो चुका है, इसके दौरान फैंस को खुब चौके और छक्के देखने को मिले हैं.
फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 201 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पारी में 21 चौके और 10 छक्के लगाए. इसी वजह से वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
ग्लेन मैक्सवेल: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने लगाए हैं.ग्लेन मैक्सवेल ने मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 22 छक्के अपने नाम किए हैं.
रोहित शर्मा: आईसीसी वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए 40 मैचों के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बल्ला कोहराम मचा रहा हैं. अबतक रोहित शर्मा ने 8 मैचों में 22 छक्के लगाए हैं.
डेविड वॉर्नर: इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के घातक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. अबतक डेविड वॉर्नर ने 8 मैचों में 20 छक्के जड़े हैं.
फखर जमान: मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चौथे नंबर पर हैं. फखर जमान ने मौजूदा वर्ल्ड कप के 3 मैचों में 18 छक्के लगाए हैं.
क्विंटन डि कॉक: इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाज मौजूद हैं. साउथ अफ्रीका के ही सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. इस वर्ल्ड कप में अबतक क्विंटन डि कॉक 8 मैचों में 18 छक्के लगा चुके हैं.