IND vs NED Head To Head: नीदरलैंड्स के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़ें
टीम इंडिया बनाम नीदरलैंड्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह और पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन दोनों को पक्की कर ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला खेलना तो तय है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने अभी तक के 8 मैचों में से आठों में जीत हासिल की है और 16 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं.

इन पॉइंट्स की मदद से टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है, और टॉप पर ही रहेगी, क्योंकि कोई भी दूसरी टीम इस वर्ल्ड कप में 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे में इतना तो पता चल गया है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच कब और कहा होगा. ICC World Cup 2023: मौजूदा वर्ल्ड कप में जमकर हो रही है छक्कों की बारिश, 48 साल के सभी रिकॉर्ड टूटे

विजयरथ पर सवार टीम इंडिया अब रविवार यानी 12 नवंबर को नीदरलैंड से भिड़ेगी. यह टीम इंडिया का आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. यह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप का भी आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. इसके बाद सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. अब चौथी टीम कौनसी होगी, इस पर मुहर नहीं लगी है. टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

हेड टू हेड आकंड़े

टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ अब तक वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों बार भारतीय टीम जीती है. इसका मतलब ये है कि भारत का डच टीम के खिलाफ रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रहा है. इस बार नीदरलैंड इस रिकॉर्ड को अच्छा करने के इरादे से उतरेगी. वहीं, टीम इंडिया और नीदरलैंड वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 मुकाबलों में आमने-सामने हो चुके हैं. इन 2 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की हैं. जबकि नीदरलैंड्स के हाथ सिर्फ निराशा लगी हैं.

टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. लिहाजा टीम इंडिया पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. यह रोमांचक मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 8 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा.

बता दें कि टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी. अगर मौजूदा पॉइंट्स टेबल को देखें तो टीम इंडिया टॉप पर है. साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका ने 8 मैच खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका के पास 12 पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे नंबर पर है और उसके पास भी 12 पॉइंट्स हैं. चौथी टीम कौनसी होगी, अभी इसका फैसला नहीं हुआ है.