मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह और पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन दोनों को पक्की कर ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला खेलना तो तय है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने अभी तक के 8 मैचों में से आठों में जीत हासिल की है और 16 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं.
इन पॉइंट्स की मदद से टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है, और टॉप पर ही रहेगी, क्योंकि कोई भी दूसरी टीम इस वर्ल्ड कप में 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे में इतना तो पता चल गया है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच कब और कहा होगा. ODI International Cricket: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास इन बल्लेबाजी ने खेली हैं सभी बड़ी चेज़ पारी, लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल के साथ ये दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब तक बल्लेबाज़ों के लिए काफी खास रहा है. कई बैट्समैन शानदार फॉर्म में दिखे हैं, जिन्होंने गेंदबाज़ों को जमकर आड़े हाथों लिया है. बीते मंगलवार (07 नंवबर) ग्लेन मैक्सवेल ने इतिहास रचते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 201 रनों की पारी खेली. अब इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच पुणे में खेले जा रहे मुकाबले में बल्लेबाजों ने बड़ा ही ऐतिहासिक कारनामा किया.
दरअसल 2023 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में बल्लेबाज़ों ने कुल 500 छक्कों का आंकड़ा छू लिया है, जो 48 साल पुराने टूर्नामेंट में पहली बार हुआ. इस टूर्नामेंट का 500वां छक्का इंग्लैंड की तरफ से नीदरलैंड्स के खिलाफ मारा गया. इससे पहले साल 2015 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 463 छक्के लगे थे. लेकिन इस बार बल्लेबाज़ों ने ऐतिहासिक 500 का आंकड़ा छू लिया है. वहीं इससे पहले पिछले एडीशन यानी 2019 के वर्ल्ड कप में कुल 357 छक्के लगे थे.
1999 से 2023 के वर्ल्ड कप में लगने वाले छक्के
2023 वनडे वर्ल्ड कप- 500 छकके* अभी जारी है
2019 वनडे वर्ल्ड कप- 357 छक्के
2015 वनडे वर्ल्ड कप- 463 छक्के
2011 वनडे वर्ल्ड कप- 258 छक्के
2007 वनडे वर्ल्ड कप- 373 छक्के
2003 वनडे वर्ल्ड कप- 266 छक्के
1999 वनडे वर्ल्ड कप- 153 छक्के
2023 में रोहित शर्मा लगा चुके हैं सबसे ज़्यादा छक्के
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी ताबड़तोड़ फॉर्म में नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से जमकर छक्कों की बरसात हो रही है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज़्यादा 22 छक्के लगा लिए हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी 22 छक्कों के साथ मौजूद हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी डेविड वॉर्नर 20 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. फिर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और पाकिस्तान के फखर जमान 18-18 छक्कों के साथ मौजूद हैं. क्विंटन डि कॉक ने 8 पारियों में 18 छक्के लगाए हैं. जबकि फखर जमान ने महज 3 पारियों में 18 छक्के जड़े हैं.