ICC ODI World Cup 2023 Final: टीम इंडिया का विश्व विजेता बनना तय! पिछले तीन वर्ल्ड कप फाइनल के रिजल्ट दे रहे हैं गवाही
ICC World Cup 2023 Final: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 19 नवंबर को होने वाले मुकाबले से पहले हार जीत पर कयासों का दौर शुरू हो गया है. फाइनल मुकाबले से पहले ये आंकड़े टीम इंडिया के जीत की संभावना बढ़ा रही हैं.
IND vs AUS World Cup 2023 Final: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया हैं. रविवार यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का विजेता मिल जाएगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को ऐतिहासिक बनाने के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें जोरशोर से तैयारी कर रही हैं.
फाइनल मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के पुराने आंकड़ों और उनके हाल के फॉर्म को देखते हुए हार-जीत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया ने पूरे वर्ल्ड कप में घरेलू कंडीशन्स में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे क्रिकेट एक्सपर्ट भारतीय टीम का पलड़ा भारी मान रहे हैं. ICC World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इतने रन बनाते ही बन जाएंगे सबसे बड़े कप्तान
इन सबके अलावा एक और बात टीम इंडिया के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा लग रही है, और इसकी सबसे बड़ी वजह पिछले तीन वर्ल्ड कप में खिताब जीतने वाली टीमों के आंकडे़ हैं. पिछले तीन वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीमों में जो एक बात कॉमन है, वो ये कि इन तीनों टीमों ने अपने घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. दरअसल, साल 2011 से 2019 के बीच हुए तीन वर्ल्ड कप में घरेलू टीमें ही चैंपियन बनी हैं.
टीम इंडिया ने 2011 में तोड़ा था ये मिथक
साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से हुआ था. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप को लेकर चले आ रहे एक मिथक पर विराम लगा दिया. टीम इंडिया ऐसा पहला देश था जिसने अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. इससे पहले हुए सभी 9 वर्ल्ड कप में कभी किसी मेजबान देश ने खिताब नहीं जीता था.
ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने घर पर जीता था खिताब
इसके बाद साल 2015 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के संयुक्त मेजबानी में खेला गया. हालांकि, फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के होमग्राउंड पर खेला गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम की जीत हुई थी. साल 2015 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया था.
अपनी मेजबानी में इंग्लैंड ने पहली बार जीता मुकाबला
बता दें कि इसका फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया और अपनी मेजबानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. साल 2019 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था. इसका फाइनल मुकाबला लॉर्डस क्रिकेट ग्राऊंड पर खेला गया. फाइनल के रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा कर पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. पिछले तीन वर्ल्ड कप के विजेताओं पर नजर डालने पर, 19 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के जीत की स्थिति प्रबल हो जाती है.