ICC ODI Rankings: शिखर धवन को मिला 2 पायदानों का फायदा, जानिए विराट कोहली-रोहित शर्मा कहां हैं
बता दें कि विराट कोहली (848 रेटिंग) दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (817) बने हुए हैं. पहले स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम (873) हैं. रैंकिंग में जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच तीसरा मैच तथा भारत और श्रीलंका के बीच पहले दो वनडे के नतीजों को देखा गया है.
मुंबई: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दो पायदान के फायदे से बुधवार को जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में 16वें स्थान पर पहुंच गए. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की करें, तो वह दूसरे पायदान पर बने हैं. आईसीसी ने भारत-श्रीलंका के बीच वनडे मैच के बाद ताजा रैंकिंग जारी की है. शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 29 रन की पारी खेली थी, जिसकी मदद से वह 712 रेटिंग अंक तक पहुंच गए. IND vs SL: दूसरे वनडे में श्रीलंका को हारने के बाद टीम इंडिया ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे
बता दें कि विराट कोहली (848 रेटिंग) दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (817) बने हुए हैं. पहले स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम (873) हैं. रैंकिंग में जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच तीसरा मैच तथा भारत और श्रीलंका के बीच पहले दो वनडे के नतीजों को देखा गया है.
गेंदबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल को भी चार पायदान का फायदा हुआ हैं. चहल अब 20वें पायदान पर हैं. वहीं, श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (22 पायदान के फायदे से 36वें), दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी (आठ पायदान के फायदे से 39वें), आयरलैंड के सिमी सिंह (51वें स्थान पर) और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजारबानी (70वें स्थान पर) ऊपर की ओर बढ़ने में सफल रहे.
आईसीसी टी20 रैंकिंग में, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इंग्लैंड के मध्य क्रम के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को फायदा हुआ है. बांग्लादेश के आल राउंडर शाकिब अल हसन को गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. वह नौ स्थान की छलांग लगाकर अब टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं.