ICC CWC 2019: योगराज सिंह ने एमएस धोनी पर साधा निशाना, कहा- आपको आउट हो जाना चाहिए था

बुधवार को आईसीसी विश्व कप 2019 में भारतीय टीम के सफर का अंत हो गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 18 रनों से हार का सामना पड़ा. भारत की हार के बाद युवराज सिंह के पिता और पूर्व भारतीय खिलाड़ी योगराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधा है

योगराज सिंह और एमएस धोनी (Photo Credits: Facebook and Getty Images)

बुधवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) में भारतीय टीम (Indian Team) के सफर का अंत हो गया. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 18 रनों से हार का सामना पड़ा. भारत की हार के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता और पूर्व भारतीय खिलाड़ी योगराज सिंह (Yograj Singh) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि धोनी ने अंतिम कुछ ओवर्स में बहुत धीमा खेल दिखाया और इस वजह से रविंद्र जड़ेजा (Ravnidra Jadeja) पर दबाव बड़ गया था.

एनएनआईएस स्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कहा कि, " रविंद्र जड़ेजा आए और बिना किसी चिंता के बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया. आप दूसरे छोर पर खड़े थे. आपने उन्हें बड़े शॉट लगाने के लिए कह रहे थे जब वो 77 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उससे पहले आपने हार्दिक पांड्या को स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करने को कहा था. महेंद्र सिंह धोनी, आपने इतनी ज्यादा क्रिकेट खेली है. क्या आपको इस बात की समझ नहीं है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं. क्या कभी युवराज सिंह ने किसी और खिलाड़ी को बड़ा शॉट लगाने को कहा ?"

यह भी पढ़ें:- ICC CWC 2019: धोनी के रिटायरमेंट पर सचिन ने दिया बड़ा बयान

इसके आगे योगराज सिंह ने कहा कि, "आपको इतनी खराब गेंदे मिली थी..आप तप लम्बे छक्के मारते थे...उस समय आपको क्या हुआ. क्या आप परेशान थे? आपको आउट हो जाना चाहिए था. उससे क्या फर्क पड़ता?" आपको बता दें कि सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद धोनी को सोशल मीडिया पर उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल किया गया था. हालांकि, ऐडम गिलक्रिस्ट और शोएब अख्तर जैसे पूर्व खिलाड़ी माही का समर्थन कर चुके हैं.

Share Now

\