10 जून को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम ने भारत (India) को 18 रनों से शिकस्त दी. विश्व कप 2019 में भारत का सफर समाप्त हो चुका है. फैन्स को मैच के अंत तक उम्मीद थी कि एमएस धोनी (MS Dhoni) और जड़ेजा भारत को जीत दिलाने में सफल होंगे मगर जब मार्टिन गप्तिल ने धोनी को रन आउट कर पवेलियन की राह दिखाई तब सभी की उम्मीदें टूट गई.
एम एस धोनी के वर्ल्ड कप करियर का अंत उसी तरह हुआ जैसे 15 साल पहले उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. एमएस धोनी ने बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में अपने करियर की शुरुआत की थी. वह अपने पहले मैच में भी रन आउट हुए थे और बुधवार को भी उन्होंने रन आउट होकर ही अपना विकेट गंवाया. एक नजर डालिए 15 साल पुराने इस वीडियो पर:-
आपको बता दें कि एम एस धोनी ने कल के मैच में 72 गेंदों पर 50 रनों की अहम पारी खेली थी. धोनी के लिए ये टूर्नामेंट उतना खास नहीं रहा. उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर कई दफा ट्रोल भी किया जा चुका है. धोनी के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जड़ेजा ने भी 59 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इनिंग्स में 4 चौके और 4 छक्के लगाए.













QuickLY