युजवेंद्र चहल ने कहा, माही भाई से सवाल पूछूंगा तो पिटाई होगी, देखें वीडियो
आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में विराट सेना ने बांग्लादेश को सोफिया गार्डन्स मैदान में 95 रनों से हराते हुए दूसरे अभ्यास मैच को अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (113) और लोकेश राहुल (108) ने शानदार शतकीय पारी खेली.
ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में विराट सेना ने बांग्लादेश को सोफिया गार्डन्स मैदान में 95 रनों से हराते हुए दूसरे अभ्यास मैच को अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (113) और लोकेश राहुल (108) ने शानदार शतकीय पारी खेली. विराट सेना ने निर्धारित ओवरों में बांग्लादेश के सामने सात विकेट खोकर 359 रन का विशाल लक्ष्य रखा था. भारत द्वारा रखे गए 360 रन के लक्ष्य के सामने बांग्लादेश की पूरी टीम 49.3 ओवर में 262 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए मुश्फीकुर रहीम ने 94 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के की मदद से 90 रनों की उम्दा पारी खेली.
इससे पहले टीम वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच के लिए लंदन से कार्डिफ की तरफ जाते वक्त टीम इंडिया के गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लाइव रिपोर्टिंग की. उन्होंने बस में मौजूद सभी खिलाड़ियों से बातचीत की. सबसे पहले उन्होंने रोहित शर्मा से बात की. इसके बाद दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह समेत तमाम खिलाड़ियों के साथ बातचीत की.
इसी दौरान वो स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के पास पहुंचे और उनसे सवाल पूछे, लेकिन कुलदीप ने कहा कि माही भाई से लो (पूछो) न. जवाब में चहल ने कहा कि माही भाई से पूछेंगे तो बहुत पिटाई होगी. तभी धोनी ने कुलदीप से सवाल पूछा कि बताओ तब से किससे बात कर रहे हो, तो कुलदीप ने कहा कि मैं किसी से बात नहीं कर रहा था बल्कि मैं किशोर कुमार के गाने सुन रहा हूं.
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: इस वर्ल्ड कप में खेल रहा है यह सांसद खिलाड़ी
बता दें कि कल के मैच में भारतीय स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलजीप यादव का कमाल देखने को मिला. दोनों ने रनों पर अंकुश लगाने के साथ ही मध्य के ओवरों में लगातार विकेट निकाले. दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने दो और रवींद्र जड़ेजा को एक सफलता मिली.