ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए आज भारतीय टीम देर रात इंग्लैंड रवाना होगी. इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विश्व कप में प्रेशर को संभालना सबसे महत्वपूर्ण चीज है ना कि परिस्थितियां. हमारे सभी गेंदबाज तरोताजा हैं, कोई भी थका हुआ नहीं है. वहीं शास्त्री ने कहा कि कोई भी टीम किसी को भी हराने का दम रखती है. यह केदार जाधव के लिए काफी बड़ा मौका है.
बता दें कि इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने हैं. भारतीय टीम को 25 मई को न्यूजीलैंड और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी.