ICC Cricket World Cup 2019: ये तीन बल्लेबाज तोड़ सकते हैं एक वर्ल्ड कप में सचिन का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाये थे. सचिन के इस रिकॉर्ड को कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. इसी कड़ी में आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बार सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

सचिन तेंदुलकर (File Photo)

नई दिल्ली. आईसीसी विश्व कप (ICC Cricket World Cup) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज है. वहीं एक विश्व कप (World Cup) में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही है. सचिन (Sachin Tendulkar) ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाये थे. सचिन (Sachin Tendulkar) के इस रिकॉर्ड को कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. इसी कड़ी में आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बार सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

3-डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. एक साल के बैन के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार वापसी की है. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैचों में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है. यह भी पढ़े-ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच के रिश्तों को लेकर दिया बड़ा बयान

यही कारण है कि वॉर्नर (David Warner) को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वही वनडे क्रिकेट में अभी तक खेले 106 वनडे मैचों में वॉर्नर ने 4343 रन बनाये हैं. इसमें 14 शतक भी शामिल हैं.

2- जॉनी बेयरेस्टो (इंग्लैंड)

इस लिस्ट में दूसरा नाम है इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) का. बताना चाहते है कि जॉनी (Jonny Bairstow) ने पिछले समय में इंग्लैंड को लगातार बेहतरीन शुरुआत दी है. इसके साथ ही उन्हें विश्व कप की पिचों के बारे में अन्य देशों के बल्लेबाजों से ज्यादा पता भी है. यह भी पढ़े-ICC Cricket World Cup 2019: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा- भारतीय टीम को इस खिलाड़ी की कमी इंग्लैंड में सबसे ज्यादा खलेगी

अभी तक बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) ने अपने करियर में 60 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में उनके नाम 2169 रन दर्ज हैं. उन्होंने यह रन 105 की स्ट्राइक रेट से बनाये हैं. ऐसे में उन्हें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

1-शिखर धवन (भारत)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan). बता दें कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हैं. वह इंग्लैंड में हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. यह भी पढ़े-ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के लिए ये तीन खिलाड़ी 'तुरुप का इक्का' साबित हो सकते हैं

इसेक साथ ही पिछले विश्व कप में भी वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. यही कारण है कि उन्हें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ने प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसके साथ ही शिखर धवन  (Shikhar Dhawan) टीम के सलामी बल्लेबाज हैं और इसी वजह से उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका भी मिलेगा.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\