ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप आज होगी टीम इंडिया की घोषणा, ये धुरंधर हो सकते हैं भारतीय टीम का हिस्सा
भारतीय टीम (Photo Credit: Twitter)

Indian Squad for ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World) के लिए आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) आज टीम की घोषणा करेगी. वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन सीनियर सिलेक्शन कमिटी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के मौजूदगी में आज  मुंबई में होगा. बता दें कि पिछली बार 1999 में इंग्लैंड में वर्ल्ड कप हुआ था. टीम इंडिया उस दौरान 'Super Six' स्टेज से ही बहार हो गई थी. इस बार भारतीय क्रिकेट फैन्स को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें है.

अगर आगामी वर्ल्ड के लिए 15 सदस्यीय टीम की बात करें तो भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और तीसरे नंबर पर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) या विजय शंकर (Vijay Shankar) बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: आगामी वर्ल्ड कप के लिए 15 अप्रैल को मुंबई में होगी भारतीय टीम की घोषणा

चौथे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के सबसे चालाक विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और पांचवे नंबर पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) या युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम का हिस्सा बन सकते हैं. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के कंधो पर होगी.

तेज गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम की अगुवाई स्टार तिकड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2019: नंबर 4 पर बल्लेबाजी कराने के लिए कोहली के पास हैं ये 4 ऑप्शन

संभावित 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार हो सकती है-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, और खलील अहमद.